काञ्ची कामकोटि के शङ्कराचार्य स्वामी विजयेन्द्र सरस्वती के द्वारा गोविन्ददेव गिरि के जन्मोत्सव में सम्मिलित होने के सापेक्ष निग्रहाचार्य श्रीभागवतानंद गुरु का कथन | मान्य सम्प्रदायों के आचार्य धर्मसिद्धान्तों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, नेताओं की चापलूसी बन्द करें – स्वामी निग्रहाचार्य।
धर्मगुरु नेताओं की चापलूसी करना बन्द करें, धर्म को सर्वोच्च मानें
